अयोध्या। अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन द्वारा रेलवे विस्तार के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के मामले को लेकर नोनहटिया के निवासियों ने सीताकुंड के पार्षद विनय जायसवाल के नेतृत्व में पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की।
रेलवे विस्तार से पीड़ित लोगों ने रेलवे स्टेशन विस्तार को 100 मीटर आगे बढ़ाने की मांग की।
श्री सिंह ने यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया जिससे कम से कम आबादी प्रभावित हो। इस अवसर पर ज्ञापन देने में नरेंद्र प्रसाद तिवारी, श्रीनिवास शास्त्री, दिनेश कुमार मिश्रा, हरिनाथ यादव, दीपक यादव, शीतला प्रसाद दुबे, श्याम सुंदर गुप्ता, डिंपल सोनकर, रवि प्रकाश पांडे, किशोरी लाल शर्मा, शुभम वर्मा ओमप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।