अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने नैक मूल्यांकन की टीम आने की तैयारियों के सम्बन्ध में परिसर का औचक निरीक्षण किया। तय समय में कार्य को संपादित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। आज कुलपति ने परिसर स्थित मुख्य द्वार के समीप तालाब का निरीक्षण किया। उसकी साफ-सफाई के लिए अधिकारियां को निर्देशित किया। परिसर के एमिनिटी सेन्टर में स्पोटर्स एक्टीविटी की जानकारी प्राप्त की। परिसर के अन्य भवनों की साफ-सफाई का कार्य त्वरित गति से करने के लिए भी कहा है। नैक टीम के परिसर में आने से पूर्व निर्माणाधीन द्वार के कार्य को शीघ्र सम्पन्न कराने के अभियंता को निर्देशित किया। विश्वविद्यालय में दिनांक 06 अप्रैल, 2020 से 3 दिन के लिए नैक की टीम आ रही है। इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारियां करने का आदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0राय, प्रो0 एन0के0 तिवारी, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, इंजीनियर आर0 के0 सिंह, इं0 शोभित श्रीवास्तव, इं0 जैनेन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
3