अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने बुधवार को परिसर के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं समन्वयकों के साथ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। कुलपति ने समीक्षा बैठक में कहा कि परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में सीटें भरी जानी आवश्यक है।
विभागों में कार्यरत शिक्षक अपने विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं समन्वयकों के साथ तत्परता दिखाते हुए सीटें भरने का प्रयास करें। कुलपति ने कहा कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटें अभी रिक्त है वहां अपने स्तर से प्रवेश समिति के नियमानुसार प्रवेश सुनिश्चित करे। बैठक में समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक एवं समन्वयक ने प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से भी कुलपति को अवगत कराया। कुलपति ने शीघ्र निस्तारण करते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 अशोक कुमार शुक्ल, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 अनुपम मिश्र, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 तुहिना वर्मा, डॉ0 अशोक कुमार राय, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सिंघु सिंह, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 मोहित गंगवार, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय कुमार मिश्र, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 मुकेश वर्मा, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, इंजीनियर राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।