in

प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का विधायक ने किया शुभारंभ

-बीएसए ने अभिभावकों से बच्चों के नाम विद्यालय में नामांकित कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का किया आह्वान

रूदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डे व रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय पूरे शाहलाल में स्मार्ट क्लास का भव्य उद्घाटन व शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) सुनील कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मवई उदय भान यादव ने किया। जबकि वक्ता के क्रम में वरिष्ठ ए आर पी नीरज शुक्ला आशुतोष तिवारी शिव शंकर सोनी शिक्षिका पूजा सिंह रईसा मैम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं पूर्व शिक्षक देवी विशाल यादव डॉ अनवर जी को विधायक जी द्वारा सम्मानित किया गया।

बीएसए ने अभिभावकों से बच्चों के नाम विद्यालय में नामांकित कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पूरे शाहलाल में आयोजित स्मार्ट क्लास के शुभारंभ पर बीएसए  संतोष कुमार देव पाण्डे ने इंचार्ज अध्यापक व सहयोगी शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प एवं बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में खेलों के प्रति व्यापक भावना पैदा करने पर भी बल दिया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने कहा कि कोरोना काल में विद्यालय बंद होने की वजह से अध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया और अब स्कूल खुले तो स्मार्ट क्लास से बच्चों की शिक्षा में परिवर्तन आएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्याय पंचायत नोडल डिलवल मोहम्मद कलीम, न्याय पंचायत नोडल मखदुमपुर देवेंद्र प्रताप सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह, अवधेश यादव, आदित्य शुक्ला, शैलेंद्र कुमार निषाद,विवेक प्रताप सिंह, राजू वर्मा,प्रधान इश्तियाक अहमद, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजेश कुमार मौर्य सहायक अध्यापिका मुक्ति सिंह, गरिमा सिंह,अमिता वर्मा, समर वर्मा, जसविंदर कौर, प्रियंका दुबे एवं न्याय पंचायत डिलवल व मखदुमपुर के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कुलपति ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक

दर्जनों लोगो ने थामा जनसत्ता दल का दामन