-कृषि विवि के छात्रों, वैज्ञानिकों द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कोविड-19 के बचाव हेतु मूल मंत्र “ईच वन -वैक्सीनेट वन , ईच वन -सेव वन“ के संदेश एवं राज्यपाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे चार दिवसीय “टीका उत्सव“अभियान की, विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीका उत्सव के तहत वृहद टीकाकरण जागरूकता अभियान की समीक्षा की, तथा अभियान को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर गठित टीमों के साथ संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त करते हुए अभियान को और प्रभावी ढंग से चलाए जाने हेतु निर्देशित किया । विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव द्वारा समस्त 25 के वी के के द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान का निरीक्षण कर सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश एवं टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत् विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, उद्यान एवं वानीकी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, मात्सिकी महाविद्यालय एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने गृह क्षेत्र में संपर्क कर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण ,महामारी से सतर्कता हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कल दिनांक 11ः4ः2021 को विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान में समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा 5-5 गांव के किसानों को जागरूक एवं 557 किसानों का टीकाकरण तथा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों द्वारा 632 लोगों को जागरुक एवं 373 का टीकाकरण कराया। अभियान को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षण, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं अपने पूरे मनोवेग से अभियान को सफल बनाने के लिए लगे हैं।