पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये जाने की प्राथमिकता
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में परिसर में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संचालन के सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की। बैठक मे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों को और अधिक उपयोगी बनाने एवं छात्रों के हित में आवश्यक कदम उठाने के लिए कुलपति ने कार्ययोजना बनाने के लिए सभी को निर्देश प्रदान किया। बैठक में समस्त विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों के बीच गहन विमर्श कर छात्र संख्या बढाने एवं प्रचार प्रसार के लिए के विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। इसके साथ ही पाठ्यक्रमों की आय किस प्रकार बढायी जाये इस पर भी कुलपति ने चर्चा की। कुलपति प्रो0 रविशंकर ने परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर उसके संचालन से जुड़े गतिरोधों को खत्म कर और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। बैठक में वित्त अधिकारी धनन्जय सिंह, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव डॉ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद शाहिल, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ0 अशोक राय, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 प्रदीप खरे, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, प्रभारी लेखा संजय कुमार सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय उपस्थित रहे।