कोरोना को लेकर कुलपति ने की आपात बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पीएच0डी0 की मौखिकी परीक्षा की होगी ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेसिंग

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कोरोना वायरस के संदर्भ में सावधानी एवं बचाव को लेकर एक आपात बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने की। बैठक में कुलपति ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का स्पष्ट रूप से पालन करने के निर्देश दिये। । प्रो0 दीक्षित ने बैठक में सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश प्रदान किया। कुलपति ने सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर को एक सप्ताह के अन्दर सैनिटाइज करने के लिए भी सम्बन्धित को यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश प्रदान किया। सेनेटाइजेशन की इस प्रक्रिया के दौरान परिसर में छात्र-छात्राओं एवं आगन्तुकों का अवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रखा जाएगा। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, निदेशक एवं समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि वे तय समयावधि के भीतर पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन सामग्री छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ पाठ्य गतिविधियों का आनलॉइन संचालन सुनिश्चित करें।
बैठक में कुलपति ने निर्देशित किया कि पीएच0डी0 की मौखिकी परीक्षा को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा सम्पन्न कराया जाए। निर्देशानुसार मूल्यांकन भवन को सैनिटाइज करने के लिए दो दिनों के लिए मूल्यांकन प्रकिया को भी रोका जा रहा है। भवन को सैनिटाइज करने के उपरांत छोटे-छोटे समूहों में मूल्यांकन पुनः प्रारम्भ कराया जायेगा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र को भी सतर्क कर दिया गया है जिससे किसी संक्रमण की स्थिति में तत्काल प्राथमिक सहायता मिल सके। कुलपति ने स्पष्ट किया कि परिसर में किसी भी प्रकार का अवकाश घोषित नहीं किया जा रहा है, मात्र सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से परिसर को सेनेटाइज करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में समस्त प्रकार के आवागमन को रोका जा रहा है। इस मध्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों को वर्क टू होम सुविधा प्रदान करें। परिसर में कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस से उपस्थिति दर्ज कराए जाने को एतिहातन रोक दिया गया है। बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 एन0के0 तिवारी, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 दीप शिखा, डॉ0 नरेश चौधरी, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 मुकेश वर्मा, डॉ0 समीर सिन्हा, गिरीश चन्द्र पंत, अरूण कुमार सिंह, संजय सिंह, दिव्य नारायण सहित अन्य उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya