अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से दीक्षांत की तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया कि 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 28 वां दीक्षांत समारोह प्रारम्भ होगा। इस दृष्टिगत विश्वविद्यालय की सभी छुट्टियां समारोह तक निरस्त की जाती है।
इन दिनों में सभी समितियां तेजी से कार्यांे को गति प्रदान करेंगी। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से अब तक की हुई तैयारियों के बारें में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, कुलानुशासक प्रो. एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. एसके रायजादा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो. नीलम पाठक, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, अभियन्ता आर के सिंह, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।