शिक्षकों व कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने जताई नाराजगी
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविश्ांकर सिंह ने गुरूवार को प्रातः 10ः15 बजे परिसर के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें परिसर के दीक्षा भवन में संचालित शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान, समाज कार्य, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के विभागों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थित का मुआयना किया।
इसके उपरांत प्रचेता भवन में हिन्दी, अंग्रेजी, सिंधी, जनसंचार एवं पत्रकारिता, योग विभाग का निरीक्षण करते हुए आचार्य नरेन्द्र देव महिला छात्रावास, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, बायोटेक्नोलॉजी विभाग होते हुए भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति का जायजा लिया। परिसर के कई विभागों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समय पर उपस्थित न होने पर कुलपति प्रो0 सिंह ने नाराजगी जताई है। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों, निदेशकों, समन्वयकों एवं प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विभागों उपस्थिति सुनिश्चित करें।
शिक्षक एवं कर्मचारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में 16 अगस्त से कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारम्भ हो चुकी है। 14 अगस्त को समस्त शिक्षकों के साथ बैठक में शिक्षकों को निर्देशित भी किया गया है कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी विभागों में समय से उपस्थित हों। कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि कोविड प्रोटोकॉल में कक्षाएं एवं शैक्षणिक कार्य संपादित करें। अन्य दिनों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।