-अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने गुरूवार को परिसर के आईईटी, नवीन परिसर, मुख्य परिसर के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कुलपति ने प्रातः 10ः30 बजे आईईटी परिसर के विभागों का निरीक्षण किया जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।
कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। कुलपति ने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। उसके पश्चात कुलपति प्रो0 सिंह नवीन परिसर के अर्थ साइंसेज भवन, एमबीए विभाग एवं सरयू छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुलपति ने वार्डेन एवं विभागाध्यक्ष से जानकारी प्राप्त करते हुए समस्याओं का जाना। द्वितीय पाली में सायं 4ः 15 बजे मुख्य परिसर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें महामना मदन मोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, फाइन आर्ट्स, बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, ऋषभ जैन शोध-पीठ एवं परिसर में चल रही एलएलबी प्रवेश काउंसिलिंग का भी जायजा लिया।
इसके उपरांत परिसर के प्रचेता भवन एवं दीक्षा भवन में संचालित हिन्दी, अंग्रेजी, जनसंचार एवं पत्रकारिता, योगा शारीरिक शिक्षा, समाजकार्य, एमपीएच विभागों का भी निरीक्षण किया। कुलपति प्रो0 सिंह ने विभागों में जाकर उपस्थिति पंजिका को देखा। कुलपति प्रो0 सिंह औचक निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आगे से अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के समय अनुपस्थित शिक्षकों पर आगे कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विभागों में उपस्थित रहेंगे। शैक्षणिक कार्य के साथ खाली समय में शोध एवं अन्य अकादमिक कार्य करेंगे। निरीक्षण के समय वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक मौजूद रही।