14 तक चलेगा सुकन्या समृद्धि शिविर
अयोध्या। देवकाली मन्दिर पर नवरात्रि पर्व लगा नौ दिनों तक सुकन्या समृद्धि शिविर । शिविर का शुभारंभ करते हुए मन्दिर के पुजारी गिरीश पाठक ने कहा कि नवरात्रि में कन्याएं माँ भगवती का स्वरूपा होती हैं ऐसे में सम्पन्न परिवार गरीब कन्याओं का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर उन्हें कन्या पूजन का दान दे सकतें हैं । इससे उन्हें भविष्य का डॉक्टर, इंजीनियर प्रशासनिक अधिकारी सहित उच्च सेवा में जाने का अवसर देने के साथ साथ उनके शादी विवाह के समय आर्थिक मजबूती देगा । साथ ही बताया कि यह बहुत शुभ दिन का सुकन्या समृद्धि के लिए अवसर होगा ।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मन्दिर कैम्प के दौरान सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर पासबुक घर तक पहुचाने का प्रबन्ध किया गया है शिविर में कन्या का जन्म प्रमाण पत्र, अविभावक का आधार, दो फोटो तथा 250/- रुपये से खाता खोला जा रहा है ।
इस पवित्र अवसर पर 7 कन्याओं का सुकन्या समृद्धि खाता खोला गया । इस दौरान समाज सेवक राजेन्द्र प्रताप सिंह निरीक्षक दीपक मौर्य, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, गुरुबख्श सिंह जय शंकर प्रसाद वर्मा, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे ।