अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन के इंडोर हॉल में इंडोर क्लाइम्बिंग वॉल का भूमिपूजन विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी द्वारा किया गया। क्लाइम्बिंग वाल खेल को इस बार टोकियो ओलंपिक 2020 में पहली बार शामिल किया गया है,अवध विवि परिसर में उत्तर प्रदेश का पहला इंडोर क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण हो रहा है। कुलपति ने अवध विश्वविद्यालय में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए क्लाइम्बिंग वॉल का भूमिपूजन कर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो एस एन शुक्ला,कुलानुशासक आर एन राय, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो एम पी सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अशोक शुक्ला, उप कुलसचिव विनय सिंह, इं आर के सिंह, श्री रवि मालवीय , प्रो आर पी मिश्रा, क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर डॉ मुकेश वर्मा, डॉ विनोद चौधरी, रवि मालवीय, श्रीपाद सपकाल,, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ तरुण सिंह गंगवार, डॉ मनीष सिंह, ई ब्रजेश भारद्वाज जैनेंद्र प्रताप,विनीत सिंह, संजीत पांडेय, संघर्ष सिंह, गिरीश चंद पंत,आनंद मौर्य,शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।
इंडोर क्लाइम्बिंग वॉल का कुलपति ने किया भूमि पूजन
57