-कुलसचिव बिग्रेड उपविजेता
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग में अन्तर्विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को प्रशासनिक भवन स्थित खेल मैदान में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रस्साकशी प्रतियोगिता के महिला व पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान प्रथम स्थान पर रहा। वहीं बी.ए. विभाग द्वितीय स्थान पर रहा। दूसरी ओर कुलपति व कुलसचिव बिग्रेड के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कुलपति बिग्रेड ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कुलसचिव बिग्रेड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुलपति बिग्रेड प्रथम स्थान व कुलसचिव बिग्रेड द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो. आर.के. सिंह तथा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके किया प्रतियोगिता के निर्णायक देवेंद्र कुमार वर्मा, अनुज पाल, वरुण सिंह, सौरभ दुबे, अनुराग सिंह व अभिलाषा सिंह रही। आवासीय क्रीडा प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 15 दिसम्बर को छात्र-छात्रा वर्ग तथा कुलपति बिग्रेड व कुलसचिव बिग्रेड के मध्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में आवासीय शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।