अयोध्या। सामाजिक संगठन प्रयास ट्रस्ट ने देवकाली के एक गेस्ट हाउस में प्रतिभा व रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन एनडी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ रामराज यादव ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। प्रयास ट्रस्ट लगातार ग्रामीण अंचलो में छिपी प्रतिभाओ को निखारकर उन्हें मंच देने का कार्य कर रहा है। ज्ञातव्य हो कि रक्त की कमी से जूझ रहे समाज के पीड़ित असहाय लोगों को रक्त की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रयास ट्रस्ट ने 12 अक्टूबर को सीएचसी मिल्कीपुर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया था। जिसमें 76 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। 20 अक्टूबर को जनपद के सभी विकास खंडों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रयास ट्रस्ट ने किया था। जिसमें हजारों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। मूल्यांकन के परिणामस्वरूप प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने का आयोजन किया गया।
रुदौली ब्लाक में प्रज्ञा गुप्ता को प्रथम स्थान, विवेक कुमार को द्वितीय स्थान व आराध्या सिंह के तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । मवई में कृष्ण मोहन गिरि को प्रथम स्थान, आकाश यादव को द्वितीय स्थान व आर्यन जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तारुन ब्लॉक में अंशु पांडेय को प्रथम स्थान ,अर्जुन को द्वितीय स्थान व शिवम यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बीकापुर ब्लाक में साक्षी कनौजिया को प्रथम स्थान, प्रखर यादव को द्वितीय स्थान व आशीष चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मया ब्लाक में कविता यादव ने प्रथम स्थान,शिवम वर्मा ने द्वितीय स्थान व हिमांशी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूरा ब्लॉक में दिलीप कुमार ने प्रथम स्थान, नैंसी वर्मा ने द्वितीय स्थान व प्रिया प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोहावल ब्लाक में बीबी मरियम ने प्रथम स्थान, अंशिका यादव ने द्वितीय स्थान व मोहित पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मसौधा ब्लॉक में दिव्या सिंह ने प्रथम स्थान, सत्य प्रकाश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिल्कीपुर ब्लॉक में अनुज कसौधन ने प्रथम स्थान, मोहम्मद बैंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैरिग्टनगंज में रौनक यादव ने प्रथम स्थान,आयशा पांडेय ने द्वितीय स्थान व अरुण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अमानीगंज में नेहा यादव ने प्रथम स्थान, रूपा चौरसिया ने द्वितीय स्थान व अनुराग यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तर के मूल्यांकन में नकुल को प्रथम स्थान,प्रज्ञा गुप्ता को द्वितीय स्थान व अंशु पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियो को 1500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1200 रुपया व त तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार। रक्तदाता युवाओ को दीवार घड़ी, प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सपा एमएलसी हीरालाल यादव व ट्रस्ट अध्यक्ष राम अवध यादव ने दिया। संचालन परिवहन विधि अधिकारी अवध यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर रामराज्य यादव,राम जी यादव कोर्ट मैनेजर बस्ती,रघुराज यादव,अनिल यादव प्रबन्धक केएल डब्ल्यू विद्या मन्दिर, रामकुमार यादव,विजय बहादुर वर्मा,मनोज यादव प्रधान, राधेश्याम यादव,संदीप यादव सनी,त्रिभवन प्रजापति,धर्मपाल यादव,इंद्रपाल यादव, नरेंद्र बहादुर यादव,कौशल यादव प्रधान, सोमनाथ यादव ,रामसूरत यादव, डीसी यादव,प्रधान शंकर जीत यादव,प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम प्रताप यादव,दिनेश यादव,अरुण यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad प्रयास परिवार के सम्मान समारोह में सम्मानित की गई विभूतियां
Check Also
रेल ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव
-जताई मायकेवालों ने हत्या और पुलिस ने हादसे की आशंका अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के …
One Comment