अयोध्या । प्रख्यात कवियत्री एवं चित्रकार डॉ. स्वदेश मल्होत्रा के गीत संग्रह “सुधियों के आंचल में“ का विमोचन आज एक स्थानीय होटल के सभागार में सामाजिक संस्था सोशल एक्शन फ़ॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन(सपना फाउंडेशन) द्वारा आयोजित समारोह में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौरी शंकर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दयानंद सिंह’मृदुल’ मौजूद रहे ,वहीं अध्यक्षता प्रख्यात चिंतक और लेखक दीप सहाय पाण्डेय ’दीप’ ने की। इस मौके पर दीप प्रज्जवलन के पश्चात अंजलि, सुनैना,सिद्धि एवं श्रद्धा ने सरस्वती वंदना का पाठ किया।
समारोह मे रामानन्द सागर, कात्यायनी उपाध्याय, डॉ जरीन नज़र, डॉ मनमोहन सरकार ,पूजा यक्ष आदि ने काव्य पाठ व उदबोधन प्रस्तुत किया। इसके पूर्व संस्था की सचिव भारती वैश्य,बलराम मल्होत्रा, अनिल मल्होत्रा,विजय कपूर, पूनम सूद,अनूप मल्होत्रा,सुमन सूद, प्रमिला राजपूत आदि ने अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर एवं माल्यार्पण किया। समारोह का संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया। मंचस्थ अतिथियों ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्या डॉ स्वदेश मल्होत्रा’रश्मि’ की पुस्तक का विमोचन किया। कार्तिक मल्होत्रा ने इस पुस्तक से “पथ पथरीला है तो क्या, काट बना रस्ता अपना“ का गायन प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने समारोह को संबोधित करते हुए इस पुस्तक की विवेचना साहित्यिक शब्दों में की।
समारोह में पूर्व प्रधानाचार्या विमला जायसवाल, मीना वर्मा, बीना वर्मा,संजय महेन्द्रा,मास्टर ख़लिक़,संजय पाण्डेय, सलाम जाफरी,ज्योति मल्होत्रा,अशोक सम्राट,अनुराग पाण्डेय, निर्मल कपूर,स्वाती मल्होत्रा,नन्दलाल पाल, राजेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
21