-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा अयोध्या को केन्द्रित व्याख्यान कार्यशाला 19 और 20 जुलाई को होगी
अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय में ए होलिस्टिक अब टूवंडस नेशनल डवलपमेंट विद साइंस एण्ड टेक्नालॉजी इंटरवेंशन्न, फोकस आन अयोध्या विषय पर रसायन विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (नासी) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यशाला में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश के दिग्गज वैज्ञानिक आ रहे हैं। यह व्याख्यान कार्यशाला 19, 20 जुलाई, 2024 को आयोजित है।
प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह एवं आयोजन समन्वयक प्रो. आशुतोष सिंह ने बताया कि लेक्चर वर्कशाप का उद्घाटन पदम भूषण प्रो. मंजू शर्मा, पूर्व सचिव बायोटेक्नालॉजी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्रालय, भारत सरकार कर रही है। प्रो. शर्मा राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के न्यू इनिशियंटिव कार्यक्रम की अध्यक्ष है तथा पूर्व में अकादमी की अध्यक्ष भी रह चुकी है। वर्कशाप में प्रो. अनुराग शर्मा, आई०आईटी० दिल्ली, डॉ० मुकुल दास निदेशक श्री राम इंस्टीट्यूट फार इड्रस्ट्रियल रिसर्च, नई दिल्ली, प्रो० राजेन्द्र डोभाल, कुलपति स्वामी रामा हिमालयन विश्वविद्वालय, देहरादूर, प्रो. अरूण कुमार पाण्डेय, प्रति कुलपति, मान सरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय, भोपाल, डॉ० देवाशीष मोहंती, निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इम्यूनोलॉजी, नई दिल्ली, प्रो० प्रतिभ जौली, पूर्व प्रावाय मिराडा हाउस, नई दिल्ली, प्रो. विनय शर्मा, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नालॉजी, जयपुर, पो० अखिलेश त्यागी, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. अल्का शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार, बायोटेक्नालॉजी विनाम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, प्रो. नीलम पाठक, अवध विश्वविद्यालय प्रो. राजीव गौड, अवध विश्वविद्यालय, प्रो. अभिषेक सिंह, यूपी कालेज, वाराणसी व्याख्यान दे रहे है। श्री रामजन्म भूमि पर राष्ट्रीय विकास के लिए वैज्ञानिकों द्वारा आने वाले कल के वैज्ञानिकों का ज्ञान वर्धन कर उन्हें प्रेरित किया जायेगा। वर्कशाप की समस्त तैयारियाँ पूरी जा चुकी है।
यह लेक्चर वर्कशाप का आयोजन ऐतिहासिक है। साकेत महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग अपनी 64 वर्षों यात्रा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का अकादमिक आयोजन कर रहा है।
नये सत्र में महाविद्यालय का बदला मिलेगा फ्रंटव्यू
-नये सत्र में जब आपने महाविद्यालय में प्रवेश किया होगा तो परिसर को फ्रंटव्यू बदला हुआ. पाया होगा। प्राचार्य पार्टिको के सामने भारत पाकिस्तान युद्ध 1985 में प्रयुका बैंक टी०-55 भीम वार मेमोरियल ट्राफी के रूप में स्थापित किया गया है। 108 फीट ऊँचाई ऊँचाई पर तिरंगा लहाराने के लिए स्तंभ भी स्थापित किया गया है। तिरंगे का ध्वजारोहण कार्यक्रम महाविद्यालय स्थापना दिवस 25 जुलाई को प्रस्तावित है।
यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवीन जिंटल के आने की सहमति प्राप्त हुई है। यह दोनों प्राजेक्ट डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा, विभागाध्यक्ष, सैन्य विज्ञान, डॉ. आशीष विक्रम सिंह, लवलेश मिश्र एवं ज्ञान गुप्ता के अथक प्रयास एवं मनोयोग से संभव हो सका है। महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार सत्रारंभ में ही स्नातक बी०ए०/ बी०एस-सी०/ बी०काम० में एडमिशन का पार्ट फेज पूरा कर लिया गया है।
इसका श्रेय प्रवेश संयोजक प्रो. अनुराग मिश्र एवं अतिरिक्त प्रवेश संयोजक प्रो. अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एडमिशन कमेटी के शिक्षकों/कर्मचारियों को जाता है। इस सत्र में कक्षाएं भी दिनांक 16 जुलाई से प्रारंभ हो गयी है, जो शासनादेश शैक्षणिक कैलेण्डर के शासनादेश से एक सप्ताह पूर्व से प्रारंभ कर लिया गया है। सत्रारंभ में ही महाविद्यालय के नये मुख्य नियन्ता प्रो. अशोक कुमार मिश्र नियुक्त हो गये है एवं छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. अमूल्य कुमार सिंह है।