रूदौली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा सेंटरो के सत्यापन का कार्य जोरो पर है ।प्रशासनिक टीमो द्वारा स्कूलों में पहुँच कर बोर्ड सेंटरो का सत्यापन बड़े ही गहनता से किया जा रहा ।इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को लगभग एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया।कई कालेजो में खामियां मिली जिससे जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए ।
बताते चले कि सात फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाए शुरू होगी ।जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई ।प्रशासनिक अधिकारी विद्यालयों में पहुँच सत्यापन कर रहे ।गुरुवार को एस डी एम रूदौली टी पी वर्मा ने रूदौली तहसील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एस डी एम ने रूदौली अकबर इंटर कालेज ,पीडी टेक्निकल इंटर कालेज खैरनपुर ,हाजी अब्दुल्ला इंटर कालेज आदिलपुर ,माँ कृष्णावती विद्यावती मेमो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरैठा ,हाजी अमानत अली हायर सेकेंड्री स्कूल ,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरास ,राम लखन यादव उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मीर मऊ ,राजकीय हाईस्कूल जमुनिया मऊ ,स्व उमादत्त तिवारी कालेज उमापुर ,लालाराम आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूदौली आदि विद्यालयों में पहुँच कर प्रत्येक कक्ष में सी सी कैमरे ,वायस रिकार्ड , शुद्ध व शीतल पयेजल, मानक के अनुसार कमरे ,शौचालय व परीक्षा सामग्री के रखरखाव सहित कई बारीक चीजो की गहनता से निरीक्षण किया ।उपजिलाधिकारी ने बताया कि रूदौली तहसील क्षेत्र के 49 केंद्रों का सत्यापन तहसीलदार ,नायब तहसीलदार व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।जो केंद्र परिषदीय मानकों में उपयुक्त पाए जाएंगे उनका ही चयन होगा ।
Check Also
मरीजों को फल वितरित कर मनाया समाजसेवी विनोद सिंह का जन्मदिन
रुदौली। प्रख्यात समाजसेवी विनोद सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनकी टीम में शामिल लोगों …