फैजाबाद। वीरजी मेन्स शाॅप का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि व्यापारी नेता चन्द्रप्रकाश गुप्ता, व्यापार मण्डल के नगर मंत्री श्री अरूण अग्रवाल व अमल गुप्ता द्वारा किया गया।
व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के व्यापार को शुरू करने में और इसके आगे बढ़ने में विशेष योगदान तत्पर रहेगा। इस शाॅप में ब्रान्ड्स के नाम पर एलेन शाॅली, लुईस फिलिप, कैल्विन क्लाइन, रेन्गुलर, लिवाइस, एडिडास, बरबैरी, नाइक तरह-तरह के ब्रान्ड्स उपलब्ध है। इस शाॅप में मेन्स के लिए लोवर, शर्ट, टी-शर्ट, ट्रैक सूट, जीन्स, कार्गाें, जिम वेस्ट, शेरवानी, कोट-पैन्ट, सदरी आदि मौजूद है। इस मौके पर गिरीश आनन्द, सीमा आनन्द, तरूण बधवार, निशि बधवार, देवेन्द्र मिश्रा (दीपू), हरी कृष्ण अरोड़ा, डाॅ भारतेन्दु, जोगेन्दर छाबड़ा, सुनील छाबड़ा, जीतेन्द्र आनन्द, फुलेन्द्र आनन्द, गौरव आनन्द, सरजू प्रसाद, वरूण बधवार, हर्षित आनन्द, हरजीत आदि मौजूद रहे।
वीरजी मेन्स शाॅप का हुआ शुभारम्भ
7
previous post