इण्डिया इन्टरनेशनल साइन्स फेस्टिवल 2018 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान
फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की छात्रा प्रियांशी सिंह ने इण्डिया इन्टरनेशनल साइन्स फेस्टिवल 2018 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय मान बढ़ाया। 05 अक्टूबर से 08 अक्टूबर, 2018 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चलने वाली साइन्स फेस्टिवल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 06 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा देश-विदेश के वैज्ञानिकों का जामवड़ा रहा। इस महोत्सव में विश्वविद्यालय की छात्रा प्रियांशी सिंह को सीएसआईआर वैज्ञानिकों द्वारा मेडल के साथ 5 हजार रूपयें से सम्मानित किया गया।
माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की छात्रा प्रियांशी सिंह ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 राजीव गौड़ ने बधाई दी और कहा कि यह विभाग एकेडमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। यहां के विद्यार्थियों में प्रतिभाएं बहुत है बस उन्हें दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की प्रेरणा एवं उनके दिशा-निर्देशन में विद्यार्थी अपने क्षेत्र के कला कौशल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। विभाग के शिक्षकों में प्रो0 एस0के0 गर्ग, डाॅ0 शलेन्द्र कुमार, डाॅ0 विनायक त्रिपाठी, डाॅ0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।