4
गोसाईगंज। वर्मा समाज की अगुवाई में बरदही बाजार प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत अटल बिहारी वाजपेयी के शुद्ध तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी अौर दो मिनट का मौन भी रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनगर मिश्रौली के शेर बहादुर वर्मा ने किया। संचालन राम अदालत वर्मा ने की। नगर के बरदही बाजार के प्रांगण में रामनगर मिश्रौली के प्रधान शेर बहादुर वर्मा तथा किसानों के नेता रविंद्र नाथ वर्मा हरीश निषाद राम अदालत बर्मा तथा आसपास के व्यापारियो तथा बुद्धिजीवियों ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। तथा उनके व्यक्तित्वों व एक कुशल प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कामों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अम्बेडकरनगर सांसद डॉ. हरिओम पांडे भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न संगठनों और दलों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए अम्बेडकरनगर सांसद डॉ. हरिओम पांडे ने वाजपेयी को याद करते हुए कई बातें कहीं। वाजपेयी को याद करते हुए सासंद ने कहा कि अटल केवल नाम से अटल नहीं, व्यवहार और रग-रग से अटल नजर आते थे। साथ ही उन्होंने परमाणु परीक्षण, कश्मीर, पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर भी पूर्व पीएम वाजपेयी की उपलब्धियों का जिक्र किया। भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल स्व: अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पीएम नहीं, हिंदुस्तान के दिलों पर राज करते थे। उनके जैसा दिल किसी के पास नहीं था। इस मौके पर जंग बहादुर बर्मा कन्हैया लाल वर्मा राजेश वर्मा रमा वर्मा शिव राम वर्मा शिव चरण निषाद शिव चंद्र वर्मा रामचरण निषाद हरीश निषाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।