– कांग्रेस ने चलाया जय भारत महासम्पर्क अभियान
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त न्याय पंचायतों में वार्डों में चलाए जा रहे“जय भारत महासम्पर्क अभियान“ में गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 77वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी,न्याय पंचायत अध्यक्ष संजय मदान,छवि राज यादव,रामसागर रावत,अमरजीत रावत,बलवीर सिंह कोरी, रामनाथ यादव,त्रिभुवन यादव, इंद्रोहन यादव,रामकिशन यादव,शुभम यादव,रोहित यादव,अजय यादव,प्रिंस यादव,राजित राम,अभिषेक कोरी,प्रमोद यादव,सुनील पांडे,मुलायम यादव,अनंतराम यादव,शंकर जीत यादव,शुभम यादव आदि के साथ सोहावल ब्लॉक के न्याय पंचायत रौनाही,कटरौली,मसौधा ब्लॉक में न्याय पंचायत जलालाबाद,बंदी दासपुर,कैल में,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा की अगुवाई में न्याय पंचायत अध्यक्ष वाज़िद अली और क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने मसौधा ब्लॉक के न्याय पंचायत माधवपुर में,प्रदेश सचिव सुनील पाठक की अगुवाई में महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय महंत जय मंगल दास,संदीप यादव रिशु आदि ने हनुमानगढी,राजघाट मीरा घाट में,न्याय पंचायत अध्यक्ष मंगल कनौजिया व
चिकित्सा प्रकोष्ठ के रविकांत श्रीवास्तव की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने ग्रामसभा दादूपुर,परसावां सहित समस्त न्याय पंचायतों में,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु पाठक की अगुवाई में दीप नारायण शुक्ला दिलीप गौड़,राजेंद्र सिंह,पांचू राम निषाद,हेमराज,मोहम्मद नौशाद,सौरभ दूबे,लल्लन प्रसाद आदि ने रामपुर भगन प्रभात,बीकापुर बाजार,जलालपुर माफी में प्रभात फेरी निकाला श्रमदान कर पौधरोपण किया तत्पश्चात राजीव गांधी सम्मान समारोह अंतर्गत घर-घर जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों,सैनिक परिवार,सफाई कर्मी,रसोईया,आशा बहू,शिक्षामित्र आदि को स्मृति चिन्ह व पत्र देकर और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और खेती किसानी एवं समाज की चर्चा कर गांव के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को नोट किया। स्थानीय जनों से संवाद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश में आते ही बिजली का बिल हाफ,किसानों के बैंक कर्ज माफ एवं पशुओं की समस्या से निजात तत्काल प्रभाव से दिलाया जाएगा इन नेताओं ने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है इस महामारी के संक्रमण काल में जनता त्रस्त है परंतु इन्होंने आपदा में भी अवसर ढूंढा है हर जरूरत चीजों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि करके इन्होंने अपना असली चेहरा जनता के बीच उजागर कर दिया है जिसका जवाब जनता जनार्दन ही इनको देगी।
जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि जनपद की 124 न्याय पंचायतों में जय भारत महासम्पर्क अभियान अंतर्गत स्थानीय जनता से मिल रहे अपार समर्थन से यह बात स्पष्ट हो गई है की किसान,युवा,महिलाएं,आमजन इनके कुशासन से बुरी तरह परेशान है और उसने बदलाव का मन बना लिया है और कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है क्योंकि कांग्रेस जो भी वादा करती है उसको पूरी तरह निभाती है।