कब बुलबुल समारोह में 150 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर ने किया प्रतिभाग
अयोध्या। स्काउटिंग संस्था के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर चिंतन दिवस समारोह का भव्य आयोजन स्काउट भवन के प्रांगण में जिला संस्था द्वारा किया गया।इस मौके पर आर्ट आफ लिविंग संस्था के अनुज वैश्य भज्जा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रेनिंग काउंसलर महेंद्र सिंह ने किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 150 स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब बुलबुल इस समारोह में प्रतिभाग किया। बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण के बाद आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में प्रातः स्मरण,सरस्वती वंदना, गुरु महिमा, राम धुन, जय बोलो सत धर्मों की, व्यक्तिगत प्रार्थना, हिंदू मुस्लिम सिख प्रार्थनाएं, आत्म वी शैल ओवरकम,हर देश में तू और शांति पाठ का सस्वर वाचन किया गया । उसके बाद ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित रोवर रेंजर्स ने कब और बुलबुल को खेल खिलाए। इस मौके पर ओ एन अकैडमी, राजकीय इंटर कॉलेज, जे बी एकेडमी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, एसएसवी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, यश विद्या मंदिर, साकेत महाविद्यालय और मनूचा महाविद्यालय एवं आजाद रोवर क्रू के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर्स, कब, बुलबुल के साथ आशा सिंह, सुभद्रा श्रीवास्तव,गौरव सिंह, अनूप कुमार प्रियदर्शी, राजेंद्र कुमार वर्मा, कनक श्रीवास्तव, मुकेश साहू,शशांक यादव व अमित मौर्य मौजूद रहे।