बीबीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के बीबीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें बीबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को विदाई दी गई। संतकबीर सभागार में आयोजित विदाई समारोह की शुरुआत प्रति कुलपति प्रो. एसएन शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो. आरएन राय व प्रो. अशोक शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में वैशाली सिंह को मिस फेयरवेल व अनुराग सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। कलर पार्टी थीम पर हुए आयोजन में प्रति कुलपति प्रो. एसएन शुक्ला ने कहाकि आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं। उन्होंने अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शुभकामना दी। कहाकि छात्रों की सफलता से विवि का मान भी बढ़ता है।
विभागाध्यक्ष प्रो. आरएन राय ने कहाकि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करते हैं। जिस तरह छात्रों ने संगठित और नियोजित ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया, वह सराहनीय है। उन्होंने अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रो. अशोक शुक्ला व प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य व गीत की प्रस्तुति की। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने किया। इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. राना रोहित सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना, प्रवीण राय, डॉ. निमिष मिश्र, दीपा सिंह, अनीता मिश्रा, एके पांडेय, आशीष पटेल, रवींद्र भारद्वाज, अनुराग तिवारी, संजीत पांडेय, कविता श्रीवास्तव, जूलियस कुमार आदि थे।