अयोध्या। उत्तर प्रदेश मझवार माझी समिति का अधिवेशन अयोध्या के अशर्फी भवन के निकट कान्हा गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ अधिवेशन में पूरे प्रदेश के समाज के लोगों को मझवार समाज के उत्थान के लिए जागरूक किया गया जिससे शैक्षणिक आर्थिक एवं सामाजिक कैसे हो उस पर परिचर्चा भी की गई अधिवेशन के मुख्य अतिथि शंख लाल मांझी पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार मझवार सभा अध्यक्ष तुलसी राम मांझी एवं अन्य पदाधिकारी गण में सतीश कुमार, जगजीवन ,लीलाधर, शिव शंकर, महेश ,रत्नेश कुमार ,राम जन्म ,मुकेश ,हरिनारायण आदि लोगों ने बारी बारी सभा को संबोधित किया ,जनपद अंबेडकरनगर से दिलीप मांझी अवधेश माझी विशाल मांझी गोरखपुर से प्रेमचंद्र लखीमपुर से जितेंद्र कुमार रहे मौजूद सभा का संचालन अवधेश माझी ने किया आयोजन मझवार समिति फैजाबाद इकाई द्वारा किया गया नव गठित प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा मुख्य रूप सभी जिला समितियों की सक्रियता बढ़ाने संगठन को मजबूत करने व संगठन की आर्थिक फंड को सुदृढय करने के लिए संकल्प लेते हुए अपने शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान को प्रमुखता से निस्तारण करने का आवाहन किया इस मौके पर अवधी लोक कला समिति (स्वजातीय) मछुवाना राजघाट अयोध्या द्वारा ,हम हैं मूलनिवासी ,लोकगीत प्रस्तुत किया गया ,जबकि देवरिया से आई श्रीमती मीरा मांझी एवं उनकी मंडली द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया ,जो सबको भाया, इस मौके पर प्रदेश भर से आई हुए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad झवार-मांझी समिति
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …