in ,

उपयोगी है लघु अवधि के कोर्स : प्रो. प्रतिभा गोयल

-अविवि में छह दिनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शनिवार को छह दिनी सर्टिफिकेट कोर्स ऑन पर्सनालिटी डेवलपमेंट का समापन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहाकि संवाद के ढंग को हमेशा बेहतर करने की कोशिश होनी चाहिए। कैसे बात करनी है, कैसे चलना है, पहनावा कैसा है, इन सबका प्रभाव सामने वाले व्यक्ति पर पड़ता है।

सामने वाला व्यक्ति उसी के अनुरूप हमारी छवि बनाता है। कार्यक्रम में कुलपति ने कहाकि लघु अवधि के ऐसे कोर्स अत्यंत उपयोगी हैं। विश्वविद्यालय में ऐसे छोटे-छोटे कोर्स से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा और साथ ही उन्हें नया अनुभव भी मिलेगा।

कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि छह दिनी पाठ्यक्रम कोर्स में संवाद, निर्णय कैसे लें, टाइम मैनेजमेंट, बाडी लैंग्वेज, टीम भावना, पब्लिक स्पीच, इमेज बिल्डिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, वर्कप्लेस, एथिक्स आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहाकि विभाग भविष्य में ऐसे और भी कोर्स आरंभ करेगा, जिससे विद्यार्थियों को कम अवधि में बेहतर जानकारी मिल सके।

कार्यक्रम में प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर कोर्स समन्वयक डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कपिलदेव, डॉ. निमिष मिश्रा, डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. महेंद्र पाल, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. विवेक उपाध्याय, डॉ. रामजी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सालाना उर्स में कव्वालों ने बांधा समां

श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में मनी पीतांबरा जयंती