in

संस्कार रूपी ज्ञान के मूल्यो का करें प्रयोग : पारसनाथ

डॉ. लोहिया इंटर कालेज में इंटर के छात्र-छात्राओ का हुआ विदाई समारोह

अयोध्या। बीकापुर तहसील के अन्तर्गत समाजवादी विचारक के नाम से संचालित डॉ. लोहिया इंटर कालेज शेरपुर खपरैला बाजार में अध्यनरत इंटर के छात्र छात्राओ का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
भावुकता के क्षण में अपने सम्बोधन में प्रबंधक पारसनाथ यादव ने छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उपलब्धियो व नये मुकाम को हासिल करने के लिए प्रायः अपनो से दूर होना पड़ता है जिसे विदाई का नाम दिया गया वह विदाई चाहे सरहद पर भारत मॉ के सपूतो की हो या जीविकोपार्जन हेतू जाने वाले परदेशी की हो अथवा बेटी की विदाई हो । परन्तु सभी विदाईयो के प्रकार भिन्न है । प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए इस पल को जीवन के महत्वपूर्ण अंग के रूप में स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवर्तन से ही विकास को मजबूती मिलती है,छात्रों को शिक्षा के मंदिर में जीवन के संस्कार मूल्यों का जो ज्ञान प्राप्त हुआ है उसे वह भविष्य में प्रयोग करें । जीवन को संघर्ष यात्रा के रूप में आगे बढ़ाकर अर्जित शिक्षा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग कर समाज में मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं जिससे शिक्षा का मूल्य साकार हो सके। उन्होंने छात्र छात्राओ को शुभकामना देने हुए कहा कि बच्चे जहॉ भी मिले सम्मान के साथ अथवा सम्मान के पद पर मिले यही मेरी कामना है। आगे उन्होंने कहा कि सब कुछ प्राप्त होगा लेकिन इस उम्र इस मानसून और इस छत के नीचे इतनी संख्या में यह बच्चे दोबारा नही मिलेगें। इन बच्चो के भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए शिक्षको ने अथक परिश्रम किया और बच्चो ने अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण किया। जिसके बदौलत परीक्षा में अच्छे अंक लाकर बच्चे विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करेगें। उक्त अवसर पर अरविन्द पाल , विनोद यादव , राहुल , संजय साहू , अवरेश फारूकी , नीलम पान्डेय , सीमा सिंह , अंकिता यादव , ऊषा मिश्रा , प्रियंका सिंह , लिपिक विशाल यादव , प्रधानाचार्या मंजू यादव , प्रबंध समिति अध्यक्ष राकेश चौरसिया समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थें।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

धर्म रक्षा समिति का गठन करेगी हिन्दू युवा वाहिनी

किसान मेले का हुआ आयोजन