कार्यक्रमों की योजना को लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
अयोध्या। हिन्दू युवा वाहिनी जनपद के हर गांव में धर्मरक्षा समिति का गठन करके न्यायपंचायत स्तर पर सहभोज का आयोजन करेगी। कार्यक्रमों की योजना रचना बनाने को लेकर अयोध्या मण्डल के सभी जनपदों के पदाधिकारियों की प्रेस क्लब में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि हियुवा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह व विशिष्ट अतिथि विभाग प्रभारी आशीष सिंह रहे। इस दौरान प्रदेश, सम्भाग व विभाग पदाधिकारियों की हियुवा के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में जारी निर्देशों की जानकारी दी गयी।
हियुवा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने बताया कि धर्मरक्षा समिति द्वारा प्रत्येक गांवों में हर मंगलवार व शनिवार को भजन व सुन्दरकांड का पाठ किया जायेगा। अगली जिला बैठक तक पदाधिकारियों को समितियों का गठन कर देना है। इसके बाद न्यायपंचायत स्तर पर वृहद सहभोज का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत तथ्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसके सन्दर्भ में पदाधिकारी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हों तथा इसके खिलाफ तुरंत कमेंट करें। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में गरीबों को 20 हजार शहरी आवास दिये गये थे। परन्तु योगी आदित्यनाथ की सरकार में डेढ़ वर्षो के कार्यकाल के दौरान 8 लाख 60 हजार आवास बनाये गये है। अब तक 1 करोड़ 60 लाख लोगो के शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। 94 लाख उपभोक्ताओं को नये विद्युत कनेक्शन प्रदान किये गये है। 26 जनवरी तक 2 लाख गोवंशों को गोशालाओं में भेजा जा चुका है।
इस अवसर पर अयोध्या जनपद के प्रभारी पवन मिश्रा, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला संयोजक संजय सिंह, जिलामहामंत्री ललित सिंह, सह संयोजक भास्कर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, देव रावत, विनीत सिंह, संतोष सिंह, संगठन महामंत्री रवि मौर्या, जिला मंत्री अमित कन्नौजिया, संतोष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शम्भूनाथ जायसवाल, महानगर महामंत्री कुलभूषण द्विवेदी के साथ बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी के जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।