अवध विवि के विद्याथियों को मोटिवेशनल करेगी यूपी पुलिस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अवध विश्वविद्यालय आईईटी व उ.प्र. पुलिस बींच हुआ एमओयू

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में गुरूवार को अवध विश्वविद्यालय आई0ई0टी0 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस, अयोध्या के मध्य अनुबंध किया गया। इस अवसर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस अनुबंध से दोनों ने शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र मिल कर काम करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
एमओयू में कुल 10 प्रमुख बिंदुओं पर साझा हस्ताक्षर किया गया। इसमें विश्वविद्यालय को शोध के लिए पुलिस सम्बंधित समस्त सूचना छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा। पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विश्वविद्यालय परिसर में मोटिवेशनल व्याख्यान दिया जायेगा जिससे छात्र-छात्राओं को यूपीएससी एवं पीएससी जैसे संस्थानों द्वारा आयोजित कराये जाने वाली परीक्षा की तैयारियां एवं इंटरव्यू में मदद मिलेगी। पुलिस विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में सेल्फ डिफेन्स के कई सत्र छात्र-छात्राओं के लिए चलाया जायेगा। इसी क्रम में संविधान जागरूकता अभियान पुलिस विभाग द्वारा अगले पांच सालों तक चलाया जायेगा। साइबर तकनीकी की मदद से आतंकवादी फंडिंग की जानकारी कैसे प्राप्त की जाये इस पर भी मिल कर काम करेंगे। विश्वविद्यालय में संस्थागत एक मैकेनिज्म तैयार किया जायेगा जिसमें पुलिस अफसर द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ अलग-अलग सत्र में लीगल मैटर, कानूनी प्रक्रिया, साइबर सिक्योरिटी, फेक आई0डी0 पहचानना एवं इसका डाटाबेस तैयार करना इत्यादि पर कार्य होगा। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा इन्वेस्टिंग ऑफिसर्स एवं पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेक्टर में अपडेट जानकारी प्रदान की जायेगी। अयोध्या पुलिस द्वारा परिसर के लाइब्रेरी का उपयोग और छात्र-छात्राओं द्वारा एसएसपी ऑफिस में होने वाले कार्य, लाइब्रेरी एवं पुलिस के फोरेंसिक लैब से रूबरू हो सकेगे। इसके अतिरिक्त सामजिक एवं वैश्विक समस्याओं पर मिल कर काम किये जाने की योजना है। इस एमओयू में प्रतिकुलपति प्रो0 एस0एन0शुक्ल ने एसएसपी अयोध्या को स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सी0डी0सी0 निदेशक प्रो0 अशोक शुक्ल ने किया। आई0ई0टी0 के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि यह अनुबंध अति आवश्यक एवं दूरगामी परिणाम वाला बताया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 के0के0 वर्मा, कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 बृजेश भारद्वाज, इं0 आस्था कुशवाहा, इ0 रमेश मिश्र, इ0 परिमल तिवारी, डॉ राकेश पांडेय, आशीष मिश्र सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya