30
-परीक्षा केंद्रों से सम्बंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कराएं
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बंध में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बैठक की। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण पुलिस अभिरक्षा में ही कराया जाए।
विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में आईजी रेंज केपी सिंह, डीएम नितीश कुमार सहित मण्डल के अन्य डीएम, एसपी , एडीएम, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए व अन्य सम्बंधित अफसर शामिल रहे। कमिश्नर ने बताया कि मण्डल में कुल 550 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी जिलों में कन्ट्रोल रूम भी बना दिया गया है। नोडल अधिकारी भी न्युक्ति किए जा चुके हैं। समस्त जनपदों में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के चिन्हांकन का कार्य भी हो चुका है। उन्होंने बैठक के दौरान मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने जनपदों के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर हेल्प लाइन नम्बर को डिस्प्ले करा दिया जाए। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से दो दिवस के भीतर आधारभूत सूचनाओं का पुनः सत्यापन करा दें।
परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को स्थायी रूप से एक परीक्षा केन्द्र पर न रखकर रोटेट करते रहें। निर्देशित किया कि मण्डल के सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गजट के साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। सचल दल या अन्य निरीक्षक अधिकारी के साथ भी मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र के अंदर न जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों की सही तरीके से चेकिंग करके परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए उनके साथ बैठक भी कर लें।परीक्षा संचालन के दौरान सीसीटीवी कैमरे अनवरत क्रियाशील एवं लाइव स्थिति में रखे जाएं।