अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित साईं दादा की कुटिया ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने कंटेनर को टक्कर मार दिया जिससे कंटेनर के चालक की मौत हो गयी। दुर्घटना होने के बाद चौकी हवाई अड्डा क्षेत्र के चीता-9 ने 108 एम्बूलेंस की मदद से कंटेनर चालक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां ड्यूटी पर नियुक्त डा. विपिन वर्मा ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चालक का शव मर्चरी में रखवा दिया गया है तथा कोतवाली नगर पुलिस को मोमो भेजा गया है। आरक्षी भगत सिंह ने मृतक की जेब में मिले मोबाइल फोन से परिजनों से सम्पर्क साधा तो पता चला कि चालक का नाम विक्रम सिंह निवासी जनपद ललितपुर है।
Tags accident ayodhya Ayodhya and Faizabad NH 28 चालक की मौत
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …