मिल्कीपुर।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज जाने वाले मार्ग गिरजा मोड़ को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने मार्ग के दोनों ओर बनी अस्थाई दुकानों को जेसीबी मशीन खड़ी करवा करके पुलिस व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में खाली करवा दिया।
विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी सीताराम मिश्रा ने अपने विश्वविद्यालय के खाते की भूमि गाटा संख्या 233, 234, 235, 180, 193 में गिरजा रोड होने की बात कहते हुए गिरजा मोड़ के दोनों तरफ अस्थाई दुकान चला रहे लोगों की दुकानों पर बीते 17 अगस्त को नोटिस चस्पा किया था जिसमें कहां गया था कि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय की खाते की भूमि से अवैध कब्जा हटा ले।
लेकिन दुकानदारों ने अबैध कब्जा नहीं हटाया। रविवार को विश्वविद्यालय के संपत्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह नायब तहसीलदार मिल्कीपुर व थाना कुमारगंज पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी मशीन खड़ी कर दुकानदारों से कहा कि अपनी अपनी दुकान हटा ले नहीं तो हमें जेसीबी चलानी पड़ेगी डरे सहमें दुकानदार आनन फानन में अपनी दुकान खाली करने लगे, दुकानदार व विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात को लेकर आड़े रहे दुकानदारों का कहना था कि गाटा संख्या 233 नवीन पड़ती है उसमें हम लोगों की दुकानें हैं लेकिन प्रशासन ने खाली करने को मजबूर कर दिया, दुकानदार राजेंद्र नाथ धर्मेंद्र, शिवशरन, लोकमणि, मोनू ,शिव बरन, राजेंद्र, लल्लन, रोहित, दीपक, रवि गुप्ता, दिनेश, रमेश, उमेश, शिवम ,लवकुश, गौरव, इसराइल, राम प्रगट, अशोक कुमार, संतोष अरविंद शिव करन सहित 45 दुकानदारों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवीन परती की भूमि से जबरिया हटवा दिया।