विवादित जमीन से विवि प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, व्यापारियों में रोष

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज जाने वाले मार्ग गिरजा मोड़ को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने मार्ग के दोनों ओर बनी अस्थाई दुकानों को जेसीबी मशीन खड़ी करवा करके पुलिस व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में खाली करवा दिया।

विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी सीताराम मिश्रा ने अपने विश्वविद्यालय के खाते की भूमि गाटा संख्या 233, 234, 235, 180, 193 में गिरजा रोड होने की बात कहते हुए गिरजा मोड़ के दोनों तरफ अस्थाई दुकान चला रहे लोगों की दुकानों पर बीते 17 अगस्त को नोटिस चस्पा किया था जिसमें कहां गया था कि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय की खाते की भूमि से अवैध कब्जा हटा ले।

लेकिन दुकानदारों ने अबैध कब्जा नहीं हटाया। रविवार को विश्वविद्यालय के संपत्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह नायब तहसीलदार मिल्कीपुर व थाना कुमारगंज पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी मशीन खड़ी कर दुकानदारों से कहा कि अपनी अपनी दुकान हटा ले नहीं तो हमें जेसीबी चलानी पड़ेगी डरे सहमें दुकानदार आनन फानन में अपनी दुकान खाली करने लगे, दुकानदार व विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात को लेकर आड़े रहे दुकानदारों का कहना था कि गाटा संख्या 233 नवीन पड़ती है उसमें हम लोगों की दुकानें हैं लेकिन प्रशासन ने खाली करने को मजबूर कर दिया, दुकानदार राजेंद्र नाथ धर्मेंद्र, शिवशरन, लोकमणि, मोनू ,शिव बरन, राजेंद्र, लल्लन, रोहित, दीपक, रवि गुप्ता, दिनेश, रमेश, उमेश, शिवम ,लवकुश, गौरव, इसराइल, राम प्रगट, अशोक कुमार, संतोष अरविंद शिव करन सहित 45 दुकानदारों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवीन परती की भूमि से जबरिया हटवा दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya