in ,

संयुक्त किसान मोर्चा ने गांधी पार्क में की पंचायत

-जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा आठ सूत्रीय ज्ञापन

अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा व अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति द्वारा जनपद में गांधी पार्क में एक दिवसीय पंचायत कर राष्ट्रपति को संबोधित आ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।

\ज्ञापन मे कहा गया है कि तीनों काले कानून वापस ले जाएं एमएसपी को गारंटी कानून बनाया जाए डीजल पेट्रोल और गैस के बढ़े हुए दाम वापस लिए जाएं लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाई जाए बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लिए जाएं आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बताई जाए खाद्य पदार्थ के भंडारण के लिए संचित समय सीमा निश्चित की जाए गन्ना मूल्य 550 रूपये प्रति कुंतल किया जाए दिल्ली में आंदोलन में हुए शहीद परिवार को 5000000 रुपए मुआवजा व एक नौकरी दिलाई जाए। भाकियू नेता दिनेश दूबे ने कहा केंद्र सरकार तीनों काले कानून तत्काल वापस लिया जाए एम एसपी को गारंटी का कानून बनाया जाए किसान आयोग का गठन किया जाए।

बैठक के संयोजक मायाराम वर्मा सहसंयोजक कमला प्रसाद बागी दिनेश कुमार दुबे प्रदेश सचिव गोरखपुर मंडल प्रभारी श्रीराम वर्मा जिलाध्यक्ष सुमन पांडे चौधरी राम सिंह पटेल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल राम तीरथ पाठक संरक्षक उत्तर प्रदेश किसान सभा धर्मराज पटेल अवध राम यादव शेख मोहम्मद राम तिलक वर्मा रामजन्म वर्मा जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार पांडे शिव प्रसाद पांडे भीम सिंह पटेल जय सिंह पटेल सौरभ पटेल अवधेश प्रताप वर्मा अभिषेक पटेल अजीत पटेल डॉ रमाकांत मिश्रा स्वामी ना स्वर मा अरविंद वर्मा आदित्य वर्मा राम जी वर्मा गीता यादव अजय यादव रामकेवल विश्वकर्मा विक्रम वर्मा पारसनाथ वर्मा राम भवन यादव सहित हजारों किसान व कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जनवादी नौजवान सभा ने निकाला ‘युवा हुंकार मार्च’

किसानों के उत्थान के लिए सरकार की योजनाएं समर्पित : अनूप गुप्ता