अयोध्या। शहर में देवकाली ओवर ब्रिज के नीचे सेवा भारती अयोध्या महानगर इकाई द्वारा लगाए गए राहत व बचाव शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल ने मौके पर हो रहे सेवा कार्य का जायजा लिया तथा वहां पर उपस्थित स्वयंसेवकों को अपने को सुरक्षित रखते हुए सेवा कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आने वाले मजदूरों को हाथ धोने के लिए गरम पानी की व्यवस्था, स्वच्छता तथा नियमित छिड़काव के अलावा भीड़ पर नियंत्रण व सोशल डिस्टेंसिंग को बनाते हुए मास्क, सेनीटाइजर, गमछा तथा हाथों में दस्ताने का प्रयोग करने के साथ कार्यकर्ताओं को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में निर्बल और असहाय की मदद करना सेवा भारती का मूल उद्देश्य रहा है। आज वैश्विक महामारी के चलते देश में ऐसी विषम परिस्थितियां पैदा हो गई हैं जिसमें समाज के निर्बल और कमजोर व्यक्तियों का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। महानगर प्रचारक अनिल ने सेवा भारती द्वारा प्रवासी मजदूरों को वितरित की जा रही राहत सामग्री जैसे जलपान, काढ़ा, बिस्कुट, लैय्या, चना, नमकीन, भोजन, फल, जल आदि के वितरण की जानकारी दी तथा राहगीरों को गन्तव्य तक पहुँचने में वाहनों की दिक्कत को प्रशासन के साथ मिलकर हल किया।
वैश्विक महामारी के चलते देश भर से प्रवासी मजदूर अपने गृह जनपद में भारी संख्या में वापसी कर रहे हैं जिनकी मदत के लिए शहर में तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं। पिछले 20 दिनों से सेवा भारती अयोध्या महानगर का एक राहत कैंप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज के निर्देशन में देवकाली ओवर ब्रिज के नीचे संचालित हो रहा है जिसमें बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को दिन रात भोजन, पानी, नाश्ता व अन्य आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से महानगर कार्यवाह देवेंद्र, राहुल सिंह, आरोग्य भारती के अवध प्रान्त सहसचिव डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, बालेंद्र सिंह, अमित शंकर, राकेश वाधवानी, अंकित, शैलेन्द्र मिश्र, शोभनाथ मिश्र, सौरभ, सहित सत्येंद्र, अनुराग वैश्य, आदर्श, संदीप, विकल्प, रवि, आदि सहयोग कर रहे हैं।
संघ क्षेत्र प्रचारक ने सेवा भारती के राहत शिविर का किया निरीक्षण
21