निर्मल संदेश यात्रा का दूसरा दिन
अयोध्या। निर्मल संदेश यात्रा के छः दिवसीय यात्रा में दूसरे चरण में कांग्रेस की नीतियों से लोगो को अवगत कराया गया है । भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में चल रही छह दिवसीय निर्मल संदेश यात्रा के दूसरे दिन यात्रा बरई खुर्द से निकल कर दिगंबरपुर अरकुना चौराहा सोहावल चौराहा सुचिता गंज बाजार जहीर गंज शाहगंज मोड़ टकसरा बीकापुर मसौधा रानी बाजार होकर बारुन बाजार पहुंची । निर्मल संदेश यात्रा को लेकर यूथ कांग्रेस ने बारुन बाजार में यात्रा का रात्रि विश्राम एवं चौपाल का आयोजन किया गया पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी स्थान स्थान पर कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया दिगंबरपुर सुचिता गंज जहीर गंज समेत दर्जनों जगहों पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ मार्ग पर पढ़ रहे प्रमुख बाजारों में पदयात्रा कर कांग्रेस पार्टी एवं डॉ निर्मल खत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों से संबंधित पत्र को का वितरण किया गया । यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने नुक्कड़ सभा करके जनसंपर्क किया साथ ही जनसंपर्क के दौरान कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है ऐसे में युवाओ को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व और उनकी नीतियों से भी लोगो को अवगत करवाया जा रहा है । वही उन्होंने बताया कि छह दिवसीय यात्रा में नुक्कड़ सभा के साथ साथ चौपाल के माध्यम से भी जनसंपर्क किया जाएगा । शरद शुक्ला ने नुक्कड़ सभा करके लोगो को बताने का प्रयास किया कि वर्तमान की सरकार से युवा किसान परेशान है। बेरोजगारी चरम पर पहुँच रही है साथ ही लोकसभा 2014 के जुमलों की पोल आगामी लोकसभा चुनाव में खुल रही है । यात्रा के संयोजक शैलेश शुक्ला ने कहा यात्रा में जनता का अथरी एवं समर्थन मिल रहा है जो इस बात को दर्शाता है की जनता का रुझान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर होगा जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री एवं डॉ निर्मल खत्री को पुनः सांसद के रूप में देखना चाहती है। इस दौरान छात्रनेता चन्द्रिका चौहान, शोभित शुक्ला, हिमांशु सिंह, अर्जुन वर्मा,ब्लाक अध्यक्ष अनूप वर्मा, राजकमल मिश्र, लाल मोहम्मद समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निर्मल संदेश यात्रा ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।