-एक युवक की मौत, दो गम्भीर घायल
अयोध्या । राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की भोर लखनऊ की ओर जा रही एक ट्राला अनियंत्रित होकर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मखवापुर गांव के पास सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। ट्राला की चपेट में आकर घर के बाहर सो रहे ननिहाल में रह रहे एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया है, हलांकि उसका चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
बताया गया कि लखनऊ की ओर जा रहा एक ट्राला यूपी 51 बीटी 2070 भोर में लगभग तीन बजे अनियंत्रित हो गया और अनियंत्रित 22 चक्का ट्राला हाइवे किनारे रुदौली कोतवाली क्षेत्र में मख्वापुर गांव स्थित एक मकान में जा टकराया। इस हादसे में घर के बाहर सो रहे परिवार के चार लोग चपेट में आ गये। अपने ननिहाल मखवापुर में रह रहा 20 वर्षीय रजितलाल पुत्र रामतेज ट्राला और दीवार के बीच में आ गया और बुरी तरह पिस गया। चीख-पुकार के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल रजितलाल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया और शेष तीन घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवा दिया।
जिला अस्पताल लाये जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद युवक रजितलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीएचसी के डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते मख्वापुर निवासी 40 वर्षीय सुभद्रा पुत्री बेनीमाधव और 8 वर्षीय राम परेश पुत्र अर्जुन कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, दुर्घटना में ट्राला का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मौके से फरार हो गया।
भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि भोर में एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान में जा टकराया,जिसके चलते एक युवक की मौत हुई है, जबकि दो महिलाओं व एक किशोर को उपचार के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शिकायत के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।