चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कैंट थाना पुलिस ने जमथरा चुंगी तिराहे से किया गिरफ्तार

अयोध्या। कैंट थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की तीन मोटरसाइकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।मामले मे पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर साईकिल बेचने जा रहे अभियुक्त को जमथरा चुंगी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की पहचान मुकेश वर्मा पुत्र स्व0रामप्रताप वर्मा निवासी पूरे लटई का पुरवा, कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के रूप में हुई।अभियुक्त के पास से तीन चोरी की मोटर साइकिल,अदत देशी तमंचा315बोर व दो अदद जिंदा कारतूस315बोर बरामद हुआ।थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त पुराना हिस्ट्रीसीटर है और उसके खिलाफ अयोध्या,सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ जिले में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।

इसे भी पढ़े  यूपी में बनाया जा रहा है बेहतर शैक्षिक परिवेश : वेद प्रकाश गुप्ता
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya