बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर नगर पंचायत बिलारी माफी के निकट शानिवार को सुबह मारुतर ब्रिजा का चालक अनियंत्रित होकर गहरा गड्ढा के पेड़ में जा टकराई, जिससे एक महिला की घटना स्थल पर मौत , तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मुकुंदपुर कटरा बनियान, थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज (इलाहाबाद) सुजुकी मारुति ब्रिजा गाड़ी पर पत्नी निर्मला अग्रहरि, पति भोलानाथ , लालजी पुत्र महारानीदीन, उनकी पत्नी राजकुमारी सवार होकर25मई को गाजी मियां बहराइच जाते समय बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी के पास पहूचे,तभी एकाएक गाड़ी तेज रफ्तार में होने से चालक बेकाबू होकर हाइवे मार्ग के किनारे स्थित एक पेड़ में जा टकराई। जिससे गाड़ी के अंदर सवार निर्मला अग्रहरि उम्र 54 पत्नी भोलानाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और तीन लोग भोलानाथ,लालजी, राजकुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व 108एमबूलेंस घटना स्थल पर पहुंचे सभी चारों को लादकर सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक रामनाथ ने निर्मला अग्रहरि को मृत्यु घोषित कर दिया।शेष घायलों का उपचार करने के बाद भोलानाथ व लालजी की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी भोलानाथ को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। बीकापुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राम बचन राम ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कर जिला चाक घर पीएम के लिए भेजा।
Tags Bikapur अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई तीन घायल महिला की मौत
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …