बीकापुर। कोतवाली सीमा अंतर्गत शनिवार की देर शाम करीब 6:30 बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौद डाला ।यह भीषण हादसा हाईवे पर चांदपुर शंभू ट्रेडर्स के सामने उस समय हुआ, जब बाइक सवार दो युवक बीकापुर से अपने घर जलालपुर माफी जा रहे थे ।प्रारंभिक सूत्रों के मुताबिक जलालपुर माफी निवासी प्रदीप निषाद पुत्र स्वर्गीय परमाल निषाद अपने साले शोभित राम निषाद पुत्र राम वचन तारुन थाना क्षेत्र के तकमीनगंज साथ बाइक पर सवार होकर जलालपुर माफी जा रहे थे ।बीकापुर से चांदपुर शंभू ट्रेडर्स के सामने पहुंचते ही फैजाबाद की तरफ से बेकाबू गति से आ रही ट्रक ने उन्हें रौद डाला। दुर्घटना के बाद ट्रक फरार हो गई। इस घटना में प्रदीप निषाद उम्र करीब 35 वर्ष बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसकी हालत मरणासन्न है, जबकि पीछे सवार उसका साला शोभित राम(30 भी अति गंभीर रूप से घायल हुआ है ।दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची बीकापुर कोतवाली पुलिस ने अपने सरकारी वाहन से दोनों घायलों को लाद कर बीकापुर सीएचसी लाए ।जहां हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टर सतीश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रदीप निषाद व उनके साले शोभित राम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह भी बताया गया प्रदीप निषाद के छोटे भाई कुलदीप निषाद की शादी के बाद आज प्रीतिभोज का आयोजन था। प्रदीप निषाद अपने साले शोभित राम के साथ प्रीतिभोज के लिए कुछ आवश्यक सामान की खरीदारी करने बीकापुर बाजार आया था। और वहां से वापस घर लौटते समय गांव के करीब पहुंचने पर यह भीषण हादसा हो गया। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार प्रदीप निषाद की हालत अत्यंत चिंताजनक है ।जबकि उसके साले शोभित की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
20
previous post