अयोध्या। जिला अस्पताल में संकट कहराता जा रहा है। सीटी स्कैन मशीन खराब होने के बाद अब अल्ट्रासाउंड होना भी बंद हो गया है। इसकी वजह महिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट अरुण कुमार जयसवाल का रिटायर होना प्रमुख कारण है। अल्ट्रासाउंड कक्ष में सूचना चस्पा की गई है कि 1 फरवरी से अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। बताते चलें कि बीती वर्ष से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस एसके शुक्ला का कहना है कि उच्च अधिकारियों इसकी सूचना दे दी गयी है। मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजिस्ट डॉ अजय चौधरी को हफ्ते में 3 दिन के लिए जिला महिला अस्पताल में अटैच किया गया है। गर्भवती महिलाएं अब केवल ती दिन अल्ट्रासाउंड करा पायेंगी बाकी के तीन दिन प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर उन्हें जाना पड़ेगा।
जिला अस्पताल के डाक्टर की मुख्यमंत्री से की शिकायत
अयोध्या। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। शिकायत की प्रति जिलाधिकारी अयोध्या को भी भेजी गई है। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में शहर क्षेत्र के महाजनी टोला निवासी विनय सिन्हा का आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ विपिन कुमार वर्मा ने लावारिस शव के पोस्टमार्टम को लेकर लापरवाही बरती और 24 घंटे तक लावारिस शव का पोस्टमार्टम नहीं किया ।अगले दिन पोस्टमार्टम ड्यूटी पर पहुंचे जिला अस्पताल के ही डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शव का पोस्टमार्टम किया। तब जाकर लावारिस शव का अंतिम संस्कार हो पाया। शिकायत में कहा गया है कि 17 जनवरी की सुबह 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी राजा बाबू शुक्ला की ओर से एक 28 वर्षीय युवक को उपचार के लिए सुबह 8ः55 बजे जिला अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामला मौत और शव के लावारिस होने के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की ओर से शव को मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम कराने के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजा गया। 21 जनवरी को पुलिस ने मोर्चरी से शव हासिल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । लावारिस शव 2ः00 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाने के बावजूद पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की ओर से पोस्टमार्टम नहीं किया गया। ऐसे में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ दंडात्मक विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित करें।