अयोध्या। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंकिंग उद्योग के अधिकारियों व कर्मचारियों की 9 यूनियन्स ने अपनी बारह सूत्री मांगों 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि, 5 दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन में विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन नीति समाप्त की जाय, अधिकारियों के काम के घंटे तय हो, पेंशन का अद्यतीकरन किया जाय आदि के लिए यूएफबीयू के संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक रूप राम तिवारी, अध्यक्ष वीके सिंह मंत्री डीसी टंडन एवम् संयुक्तमंत्री केके रस्तोगीख् सहायक महामंत्री यूपीबीयूयू के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा फैज़ाबाद के सामने विशाल प्रदर्शन व नारेबाजी किया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बी के सिंह ने कहा कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पूर्व सभी बैंको के अधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बंधेगे, बैच धारण करेंगे, समय समय पर विभिन्न बैंको के सामने यूएफबीयू के नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त मंत्री के के रस्तोगी ने कहा कि यदि दो दिन की हडताल से सरकार के कान नहीं खुलते तो 11,12,13 मार्च को तीन दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल होगी यदि फिर भी सरकार नहीं सुनती तो 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन कालीन हड़ताल होगी इसकी नोटिस सेन्ट्रल लेबर कमिश्नर को दे दी गई हैं सभा को विक्रांत गुप्ता, अवधेस सिंह, प्रवीण सिन्हा,इंद्रराज, आर एस दुबे,सुरेश कुमार, पंकज सोनी,राम प्रीत, जे पी तिवारी, जे पी गुप्ता, एस पी चोबे, आरआर शर्मा, डी वी सिंह, दल सिंगार,कोमल अग्रवाल, आशुतोष, अम्बर,नेहागुप्ता, प्रियंका आनन्द, आरती सिंह, सुशीला, ज्योति राजपूत, दीपक गुप्ता , आर के तिर्वेदी आदि ने सभा को सम्बोधित किया। महिलाओं ने प्रदर्शन व नारेबाजी में जोरदार भाग लिया।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …