आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ फैजाबाद मण्डल फैजाबाद के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर विशाल धरना प्रदर्शन कर संगठन की आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक (संस्कृत) मनीषा ओझा के माध्यम से उप मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को दिया उसके उपरांत सैंकड़ों की संख्या में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पैदल मार्च करते हुए मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों में शामिल प्रमुख रूप से अर्हताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पदों पर पदोन्नति का प्रावधान किए जाने, सेवानिवृत्त पर शेष बचे उपार्जित अवकाश का नकदीकरण दिए जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी चिकित्सीय सुविधा दिए जाने की मांग शामिल हैं। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्रीध्जिलाध्यक्ष फैजाबाद अवधेश मिश्र, प्रांतीय संयुक्त मंत्रीध्जिलाध्यक्ष बाराबंकी शिव कैलाश सोनी, मण्डलाध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष चन्द्र किशोर तिवारी, मण्डलीय मंत्री योगेश पाठक, कोषाध्यक्ष शिव पुजारी, जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर ओम प्रकाश सिंह, जिलामंत्री फैजाबाद विजय कुमार चैरसिया, जितेंद्र कुमार तिवारी, प्रवीन निगम, लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अमित कुमार, नीरज पांडेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।