-व्यापारियों ने चोरों को पकड़ पुलिस के किया सुपुर्द मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर। इनायत नगर बाजार में व्यापारियों द्वारा दिनदहाड़े साइकिल चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़े गए चोरों को पुलिस के सुपुर्द किए जाने के बाद अब इनायतनगर पुलिस अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने में जुट गई है। इनायत नगर थाना पुलिस द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर थाने के एक उप निरीक्षक और दो सिपाहियों का गुड वर्क बताया जा रहा है।
बताते चलें कि इनायत नगर बाजार में मंगलवार को दो युवक कलीम पुत्र स्व जान मोहम्मद तथा अन्सार पुत्र सलीम निवासी ग्राम मड़िगन का पुरवा अघियारी थाना खण्डासा साइकिल चुरा कर भाग रहे थे कि जिसकी साइकिल थी वह चिल्लाया। इतने में बाजार के व्यापारियों एवं बाजार में मौजूद लोगों ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया तथा इनायतनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची इनायत नगर पुलिस रंगे हाथ पकड़े गए दोनों युवकों को थाने ले गई और उनसे कड़ी पूछताछ शुरू की। पूछताछ और सुराग रस्सी के बीच पकड़े गए दोनों युवकों ने चोरी की गई 10 साइकिलें बरामद कराई।
बरामद साइकिले पुलिस टीम थाने ले आई और पकड़े गए दोनों युवकों के विरुद्ध 41/411/414 आईपीसी के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से चुराई गई साइकिल बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल कांस्टेबल संदीप सिंह एवं वीरेंद्र तिवारी शामिल रहे।