रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को रानीमऊ चौराहा के पास एक अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुँची डायल100 व पटरंगा पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया जंहा दोनो घायलों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को रानीमऊ चौराहा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन खड़ा होने की वजह से बाइक सवार राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बाबू 32 वर्ष निवासी मझौटी थाना असन्द्रा जिला बाराबंकी व शमशेर पुत्र अज्ञात 60 वर्ष निवासी मझौटी थाना असन्द्रा जिला बाराबंकी खड़े वाहन से टकरा गए जिससे दोनों लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही डायल100 व थाना पटरंगा के सब इंस्पेक्टर गुड्डू प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को तत्काल सीएचसी मवई भेजवाया जंहा सीएचसी मवई के डॉक्टरों ने दोनो घायलों को मृत घोषित कर दिया।स्थस्नीय लोगों द्दारा बताया जाता है कि वहाँ अवैध रूप से ट्रक खड़े रहते है जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है।
पटरंगा थाना के सब इंस्पेक्टर गुडडू प्रसाद ने बताया की दोनो घायलो को सीएचसी मवई भेजवा दिया गया है यह दुर्घटना एक अज्ञात वाहन से हुआ है जो वाहन लेकर फरार हो गया है।तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।वही थाना प्रभारी मवई विनोद यादव ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
खड़े वाहन से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
8
previous post