झुलसे मजदूरों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र के साइड प्रथम स्थित ओम बैटरी फैक्ट्री में आग लगने से हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में बिल्डिंग का काम चल रहा था कि अचानक उसकी चिंगारी पास में रखे केमिकल के टैंक में जा लगी जिससे टैंक ब्लास्ट हो गया। वही बगल में काम कर रहे दो मजदूर उसी आग में क्षुलस गये। घटना की सूचना आस-पास के लोगो ने तत्काल फ़ायर सर्विस पुलिस को दिया। लेकिन फायर बिग्रेड काफी देर बाद पहुचकर आग पर काबू पाया जा सका। वही घायल 24 वर्षिय जितेन्द्र पुत्र रामलजर व 23 वर्षिय अनिल पुत्र रामदरश पासी निवासीगण कपरवाघट थाना वरहज जनपद देवरिया जो अभी 10 दिन पूर्व ही फैक्ट्री में काम करने के लिए लगे थे उन्हें फैक्ट्री मालिक ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने जितेन्द्र की हालत गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया वही दूसरे घायल अनिल का प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि आग लगने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ लेकिन दो मजदूरों को हल्की चोटें आई है जो अब खतरे से बाहर हैं। वही घटना की सूचना पर कैन्ट थाना प्रभारी विजय कुमार राणा, चौकी प्रभारी सहादतगंज, चौकी इंचार्ज औधोगिक क्षेत्र सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे।