आरोपियों के पास से एटीएम, पेटीएम, पासबुक, सिम कार्ड व नकदी बरामद
अयोध्या। बैंक के एटीएम से धोखाधडी कर एटीएम कार्ड बदलकर धन निकालने वाले गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 9 एटीएम कार्ड, एक पेटीएम कार्ड एक पासबुक, चार सिमकार्ड, 35200 रूपये व इण्डिका कार पुलिस ने बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त 2018 और 8 अगस्त 2018 को थाना इनायतनगर क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक अंजरौली व बैंक आॅफ बड़ौदा मिल्कीपुर शाखा से अज्ञात बदमाशों द्वारा 35200 रूपया निकाल लिया गया था। इस सम्बन्ध में रिर्पोट दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को इनायतनगर से गिरफ्तार कर निकाला गया रूपया भी बरामद कर लिया है। इन लोगों के पास से अन्य सामानों के साथ इण्डिका कार भी बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्तों में विकास यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी मांगी चांदपुर थाना रूदौली व हिमांशु कुमार चैरसिया पुत्र आशाराम चैरसिया निवासी मांगी चांदपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फ्राड करके निकाले गये धन पर पीड़िता मोनिका सिंह यादव के प्रार्थना पत्र के आधार पर 28 मार्च 2019 को मोबाइल नम्बर 9129723396, 917522870274 व 917522870274 से काल कर ओटीपी नम्बर पूंछकर खाता नम्बर 50106777236 से 70 हजार रूपया फ्राड करके निकालने के सम्बन्ध मे मु.अ.सं. 136/19 आईपीसी की धारा 379, 420, 411 व 66 डीआईटी एक्ट और आवेदक राम नारायण तिवारी के प्रार्थना पत्र के आधार पर 28 मार्च को मोबाइल नम्बर 7522870274 व 9129723396 से काल कर एटीएम कार्ड ब्लाक होना बताकर एटीएम कार्ड एक्टीवेट कर देने के नाम पर कार्ड नम्बर पूंछकर खाता संख्या 34380100004462 से 3300 रूपये फ्राड करके निकाल लेने के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 137/19 आईपीसी की धारा 379, 411, 420 व 66 डीआईटी एक्ट अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पता रासी व सुराग रसी के आधार पर एसएचओ सुरेश पाण्डेय व हमराहियों ने सर्विलांस सेल की मदद से विकास यादव व हिमांशु कुमार चैरसिया को इनायतनगर मिल्कीपुर चैराहा के पास इण्डिका कार यूपी 32 बीएक्स 1858 से गिरफ्तार कर लिया। पूंछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपराध करना स्वीकार किया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान सीओ मिल्कीपुर रूचि गुप्ता भी मौजूद रहीं।
3 Comments