अवध विवि के इंजीनियरिंग कॉलेज में दो शिक्षकों में मारपीट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एक पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार सुबह दो शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है। एक पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच पड़ताल जारी होने की बात कही है।

पुलिस को दी गई शिकायत में गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र स्थित बगहा गांव निवासी सहायक प्रवक्ता प्रियेश कुमार पांडेय का आरोप है कि संस्थान के व्हाट्सएप ग्रुप पर विभाग के ही सहायक प्रवक्ता समरीन प्रताप सिंह की ओर से उनकी ओर से क्लास न लेने की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही थी।जिसके खिलाफ उन्होंने ग्रुप में क्लास लेने का सच प्रस्तुत कर दिया।

सुबह 10ः30 बजे वह क्लास ले रहे थे।झल्लाए समरेंद्र दरवाजा खोल भीतर घुस आये और गाली-गलौज शुरू कर दी तथा मुक्का से प्रहार शुरू कर दिया। हमले में चेहरे नाक व शरीर पर कई जगह चोट आई। इसके बाद वह जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकले। वहीं समरेन्द्र प्रताप सिंह का आरोप है कि वह फाइनल वर्ष के छात्रों को देखने के लिए क्लासरूम गए थे।

उन्होंने क्लास रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि शिक्षक प्रियेश पांडेय भीतर टहल रहे हैं। उन्होंने तत्काल दरवाजा बंद किया और वापस केबिन की तरफ जाने लगे। इसी दौरान प्रियेश ने गाली-गलौच करते हुए मुक्का बरसाना शुरू कर दिया। हमले में हाथ की उंगली में चोट आई है। आत्मरक्षा में उन्होंने भी हाथ चलाया। नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि घायल प्रियेश का मेडिकल करवा उसकी शिकायत पर समरेंद्र के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं समरेंद्र की शिकायत की जांच कराई जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya