अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत 25 लाख
अयोध्या। नाका क्षेत्र के अग्रसेन चौराहा पर मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके दो मूर्ति तस्करों को धर दबोचां तस्करों के पास से भगवान बुद्ध की अष्टधातु की दो मूर्तियां पुलिस ने बरामद की हैं जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रूपये बतायी जा रही है। यह जानकारी एसपी सिटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो तस्कर भगवान बुद्ध की अष्टधातु की दो मूर्तियों के साथ अग्रसेन चौराहा पर आने वाले हैं। नवीन मण्डी चैकी प्रभारी अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक विजयन मिश्रा, उप निरीक्षक दिवाकर, उप निरीक्षक धमेन्द्र गुप्ता, आरक्षीगण हेमंत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जितेन्द्र बहादुर सरोज ने घेराबंदी करके अग्रसेन चैराहा से दो संदिग्धों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार किये गये अनवर पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम जीवपुर व साकिर अली पुत्र साबिर अली निवासी गुुप्तारगंज जनपद सुल्तानपुर के पास से भगवान बुद्ध की दो मूर्तियां जिनका वजन क्रमशः 2.266 किग्रा व 2.133 किग्रा बरामद की गयी। मूर्ति तस्करों ने बताया कि दोनों मूर्तियों को करीब 6 माह पहले एक अज्ञात व्यक्ति से उन्होंने खरीदा था। इस भ्रम में उन्होंने मूर्तियां खरीदी थीं कि काफी मात्रा में सोना है। शांति चौक के पास एक व्यक्ति को इन्हीं मूर्तियों को दिखाकर उससे पैंसा लेकर हमलोग भाग गये थे। इस सम्बंध में कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 594/19 आईपीसी की धारा 417, 418, 420, 406 के तहत पहले से मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तार किये गये दोनों ठग तस्करों को अदालत के सामने पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।