मसौधा। थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के विकास नगर छतिरवा चौराहे पर सोमवार को आधी रात एक होटल में तेज धमाका हुआ। इससे होटल के दो कमरों की दीवारें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं और उसमें लगा शटर 20 मीटर दूर जाकर गिरा। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।छतिरवा चौराहे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बरवा निवासी रामजनम यादव किराए का मकान लेकर होटल चलाते हैं। सोमवार शाम को काम खत्म होने के रामजनम अपने गांव चले गए। होटल में काम करने वाला नौकर चौराहे पर एक मेडिकल स्टोर के टिन शेड के नीचे सो गया। रात लगभग 12 बजे होटल में तेज धमाका हुआ। इससे होटल के दो कमरों के साथ आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकान का शटर दूर जा गिरा। धमाके के बाद होटल में आग भी लग गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग उसी तरफ़ भागे जहां धमाका हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग को बुझाई। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ।होटल मालिक रामजनम के अनुसार होटल में रखे खाली चारों सिलेंडर सुरक्षित हैं। धमाका कैसे हुआ हुआ यह अभी रहस्य बना हुआ है। पूराकलंदर थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने धमाका होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा की धमाका कैसे हुआ। उधर मंगलवार शाम जांच पड़ताल के फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कोई हताहत नहीं तेज धमाके से होटल के दो कमरे ध्वस्त थाना पूराकलन्दर
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …