सोहावल।सुबह शौच के लिये निकले एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।दोपहर में रेलवे स्टेशन पर भी एक अन्य व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
सुबह थाना कैंट क्षेत्र के कोटसराय गांव निवासी मिठाई लाल उर्फ श्रीराम पुत्र बांसू उम्र लगभग 50 वर्ष शौच के लिये निकलने थे।ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।दूसरी घटना सोहावल रेलवे स्टेशन की है।यहां सलारपुर गांव निवासी लोकेश कुमार पुत्र सन्तराम उम्र लगभग 42 वर्ष सिंचाई विभाग में ट्यूबेल आपरेटर के पद पर अमानीगंज में तैनात थे।दोपहर में ट्रेन की चपेट में आ गये।मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर जी आर पी और परिजन मौके पर पहुंचे।जी आर पी उप-निरीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर दोनों शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।