तीन महिला सहित आठ लोग घायल
तारून। थाना क्षेत्र के यादवपुर मजरे नउवा का पूरा में एक कटहल का पेेड़ तोड़ देने के विवाद में दो पक्षों में फावड़ा व लाठी डण्डे चले। यह घटना गुरूवार की सुबह लगभग सात बजे की है। इस घटना में दोनों पक्षों से आठ लोग चोटहिल हो गये जिसमें तीन महिलायें शामिल हैं जिसकी तहरीर दोनों पक्षों ने पुलिस को दे दी है। एक पक्ष के मुन्नीलाल यादव व राघवराम यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया गया कि मुन्नीलाल यादव ने अपने खेत के किनारे स्थित चकरोड पर कटहल का पेड़ लगा रखा है। जिसे इन्द्रजीत यादव के घर के किसी लडके ने तोड़ दिया जिसे लेकर दोनों पक्षों में दो दिन पहले ही विवाद हुआ था। ंलेकिन लोगों के बीच बचाव कर देने से उस समय मामला शंात हो गया था। गुरूवार की सुबह उसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गये। चोटहिल इन्द्रजीत यादव की पत्नी विद्यादेवी ने बताया कि मुन्नीलाल, राघवराम, विनय व करिया फावड़ा व लोहे की राड लाठी डण्डे से उसके घर में घुसकर हमला कर दिये। जिसमें उसके अलावा महेन्द्र, रवि, शशिकला, सॅंवारी को चोटे आयी है। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नीलाल यादव उसके भाई राघवराम का सिर फट गया। दोनों को डायल 100 पुलिस एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।